राजस्थान : तीसरी लहर की चेतावनी के बीच मिले बुरे संकेत, आज नहीं हुआ एक भी मरीज रिकवर

By: Ankur Mon, 23 Aug 2021 11:27:57

राजस्थान : तीसरी लहर की चेतावनी के बीच मिले बुरे संकेत, आज नहीं हुआ एक भी मरीज रिकवर

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में दिखाई दे रही हैं जहां आज सोमवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। कोरोना के तीसरी लहर की चेतावनी दी गई हैं और जल्द ही इसके आने की आशंका जताई जा रही हैं जिसका संकेत आज देखने को मिला जिसमें आज कोई मरीज रिकवर नहीं हुआ। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 152 से बढ़कर 159 पर पहुंच गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में 4 और अलवर, बीकानेर, झालावाड़ में एक-एक केस मिला है। राजस्थान के 33 में से 14 ऐसे जिले हैं, जहां अभी एक भी एक्टिव केस नहीं है। इसमें सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, दौसा, चूरू, चित्तौड़गढ़, बूंदी और बांसवाड़ा शामिल हैं। इन जिलों के अलावा बारां, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, पाली और टोंक जिलों में केवल एक-एक एक्टिव केस बचा है।

पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कोरोना की रिव्यू मीटिंग हुई थी। सीनियर डॉक्टर और सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा था कि दूसरी लहर आने का सबसे बड़ा कारण त्योहार और चुनाव थे। ऐसे में अब फिर त्योहार और चुनाव का असर तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

ये भी पढ़े :

# ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, एक साल का मासूम खेलते-खेलते 12वें फ्लोर से गिरा नीचे; पहले जन्मदिन पर मौत

# हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना मौतों का कहर, 2030 पर पहुंच गई सक्रिय मामलों की संख्या

# उत्तराखंड में 22 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 24 मरीज हुए रिकवर, नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत

# ममता बनर्जी को सता रहा कुर्सी जाने कर डर, बोलीं- कंट्रोल में है कोरोना, उपचुनाव कराए आयोग

# उत्तरप्रदेश : रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना, मौसेरे भाई ने मांग में सिंदूर भरकर दो साल तक किया शारीरिक शोषण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com